चढ़ाव

चढ़ाव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चढ़ाव के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के समय वर द्वारा मण्डप के तले कन्या कोअर्पित होने वाले आभूषण, श्रृंगारयुक्त कन्या की एक रस्म

चढ़ाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ascent, acclivity
  • rise (in prices, etc.)
  • ornamental gift for the bride (from the bridegroom's side)
  • upstream
  • swelling (of a river, etc.)

चढ़ाव के हिंदी अर्थ

चढ़ाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चढ़ने का भाव
  • बढ़ने का भाव , उत्तरोत्तर अधिक होने ता भाव , वृद्धि , बाढ़ , जैसे,—पानी का चढ़ाव, नदी का चढ़ाव , यौ॰—चढ़ाव उतार = एक सिरे पर मोटा और दूसरे सिरे की और क्रमशः पतला होते जाने का भाव , गायदुम आकृति , जैसे,—इस छड़ी का चढ़ाव उतार देखो
  • वह गहना जो दूल्हे के घर की ओर से दुलहिन को विवाह के दिन पहनाया जाता है
  • विवाह के दिन दुलहिन को दूल्हा के यहाँ से आए हुए गहने पहनाने की रीति

    उदाहरण
    . अब मैं गवनब जहाँ कुमारी । करिहौं चढ़न चढ़ाव तयारी ।

  • दरी के करघे का वह बाँस जो बुननेवाले के पास रहता है
  • वह दिशा जिधर से नदी या पानी की धारा आई हो , बहाव का उलटा , जैसे,—चढ़ाव पर नाव ले जाने में बड़ी मेहनत पड़ती है

चढ़ाव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चढ़ाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-चढ़ाव, चड़ावा, मंदिर में भेंट की गयी सामग्री, पूजन- सामग्री

चढ़ाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चढ़ने या चढ़ाने की क्रिया या भाव; ऊपर उठती सतह; ऊपर की ओर जाने या बढ़ने की प्रवृति; उतार या बहाव के विपरीत की दिशा

चढ़ाव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा