cha.Dhaav meaning in magahi
चढ़ाव के मगही अर्थ
संज्ञा
- चढ़ने या चढ़ाने की क्रिया या भाव; ऊपर उठती सतह; ऊपर की ओर जाने या बढ़ने की प्रवृति; उतार या बहाव के विपरीत की दिशा
चढ़ाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ascent, acclivity
- rise (in prices, etc.)
- ornamental gift for the bride (from the bridegroom's side)
- upstream
- swelling (of a river, etc.)
चढ़ाव के हिंदी अर्थ
चढ़ाव
संज्ञा, पुल्लिंग
- चढ़ने का भाव
- बढ़ने का भाव , उत्तरोत्तर अधिक होने ता भाव , वृद्धि , बाढ़ , जैसे,—पानी का चढ़ाव, नदी का चढ़ाव , यौ॰—चढ़ाव उतार = एक सिरे पर मोटा और दूसरे सिरे की और क्रमशः पतला होते जाने का भाव , गायदुम आकृति , जैसे,—इस छड़ी का चढ़ाव उतार देखो
- वह गहना जो दूल्हे के घर की ओर से दुलहिन को विवाह के दिन पहनाया जाता है
-
विवाह के दिन दुलहिन को दूल्हा के यहाँ से आए हुए गहने पहनाने की रीति
उदाहरण
. अब मैं गवनब जहाँ कुमारी । करिहौं चढ़न चढ़ाव तयारी । - दरी के करघे का वह बाँस जो बुननेवाले के पास रहता है
- वह दिशा जिधर से नदी या पानी की धारा आई हो , बहाव का उलटा , जैसे,—चढ़ाव पर नाव ले जाने में बड़ी मेहनत पड़ती है
चढ़ाव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचढ़ाव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-चढ़ाव, चड़ावा, मंदिर में भेंट की गयी सामग्री, पूजन- सामग्री
चढ़ाव के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह के समय वर द्वारा मण्डप के तले कन्या कोअर्पित होने वाले आभूषण, श्रृंगारयुक्त कन्या की एक रस्म
चढ़ाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा