चक्क

चक्क के अर्थ :

चक्क के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनुकूल स्थिति, अतिरिक्त संतोषजनक स्थिति, एक भू-स्वामी की एक साथ कृषि भूमि,

चक्क के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीड़ा, दर्द
  • चक्रवाक , चकवा

    उदाहरण
    . हंस मानसर तज्यो चक्क चक्की न मिलै अति ।

  • कुम्हार का चाक
  • दिशा , प्रांत

    उदाहरण
    . पैज प्रतिपाल भूमिहार को हमाल चहुँ चक्क को अमाल भयो दंडक जहान को । . भूषन भनत वह चहूँ चक्क चाहि कियो पातसाहि चक ताकि छाती माहिं छेवा है । भूषण (शब्द॰) . आन फिरत चहुँ चक्क धाक- धक्कन गढ़ धुक्कहिं ।

चक्क के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पीड़ा
  • भरपूर

पुल्लिंग

  • चकवा , २ कुम्हार का चाक ; तरफ , दिशा ; चक्र

चक्क के मगही अर्थ

प्राकृत ; संज्ञा

  • चक्र; चक्का, चक्का जैसी कोई गोलाकार वस्तु; कुम्हार की चाक; फेर, चक्कर; किसी किसान का एक साथ फैला विस्तृत भू-खंड, चक, दे. 'चकबंदी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा