chakrii meaning in bundeli
चकरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बच्चों का एक खिलौना, घूमने वाली आतिशबाजी,
उदाहरण
. उदा. चकरी, भौंरा।
चकरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चक्की
-
चक्की का पाट
उदाहरण
. जँतइत के धन हेरिनि ललइच कोदइत के मन दौरा हो । दुइ चकरी जिन दरन पसारहु तब पैहौ ठिक ठौरा हो । -
चकई नाम का लड़कों का खिलौना
उदाहरण
. बोलि लिये सब सखा संग के खेलत स्याम नंद की पौरी । तैसेइ हरि तैसेइ सब बालक कर भौंरा चकरीन की जोरी । . चकरी लौं सकरी गलिन छिन आवति छिन जाति । परी प्रेम के फंद में बधू बितावति राति ।
विशेषण
-
चक्की के समान इधर उधर घुमनेवाला, भ्रमित, अस्थिर, चंचल
उदाहरण
. हमारे हरि हारिल की लकरी । मन क्रम बचन नंद नंदन उर यह दृढ़ करि पकरी । जागत सोवत स्वप्न दिवस निकि 'कान्ह कान्ह' जक री । सुनत हिये लागत हमैं ऐसी ज्यों निकि करुई कँकरी । सु तौ व्यधि हमकों लै आए देखी सुनी न करी । यह तौ सूर तिन्हैं लै सौंपी जिनके मन चकरी ।
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
- चौड़ी, दे॰ 'चकरा'
चकरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचकरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ठेहुना की हड्डी
चकरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नौकरी-करब, चकरी देब
चकरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- जाँत से छोटी चक्की, जिससे दाल आदि दलने का काम लिया जाता है. 2. चकई नामक खिलौना
- चौड़ी
चकरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्थर की बनी दो पाट वाली चक्की
चकरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- छोटी चक्की जिसे उठाकर हर जगह से जाया जा सकता है, दर्रा (दाल) बनाने के लिए
चकरी के ब्रज अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- चक्की; चक्की का पाट ; चकई; घेरा
- चौड़ी; चंचल
चकरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गुड का बड़ा पिंड;
उदाहरण
. चकरी फोर के बेंचल जाले। -
दाल दलने की चक्की;
उदाहरण
. चना के दाल चकरी में दरे के पड़ी।
Noun, Feminine
- jaggery cake, bheli.
- grinding stones to divide pulses in two parts.
चकरी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- अनाज पीसने या दरने की चक्की; छोटा जाँता; सांचे में ढली गुड़ की चक्की; घुटनों पर की गोलाकार हड्डी; लाठा के पिछले छोर पर बँधा चक्का, लेदा
चकरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोट जाँत
- सापक चक्राकार बैसबाक मुद्रा
Noun
- small grinding mill.
- coil, as of snake.
चकरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की छोटी चक्की खिलौना जो हाथ से घुमाने पर घूमता है, भँवरी।
चकरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा