chalaan meaning in hindi
चलान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भेजे जाने या चलने की क्रिया
- भेजने या चलने की क्रिया
- किसी अपराधी का पकड़ा, जाकर न्याय के लिये न्यायालय में भेजा जाना, जैसे, कल संध्या को वह पकड़ा गया; और आज उसकी चलान हो गई
- माल असबाब आदि का एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाना, जैसे, आज यहाँ से दस बोरों की चलान हो गई है, आठ दिन में माल आपको वहा मिल जायगा
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा या आया हुआ माल, जैसे,—हाल में एक नई चलान आई है, उसमें आपके काम की बहुत सी चीजें हैं, क्रि॰ प्र॰—आना, —भेजना, —मँगाना
- वह कागज जिसमें किसी की सूचना के लिये भेजी हुई चीजों की सूची या विवरण आदि हो, रवन्ना
चलान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचलान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचलान के अंगिका अर्थ
क्रिया
- भेजना, अपराधी को पकड़ने के बाद जेल भेजना
संज्ञा, पुल्लिंग
- सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजा जाना एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजी हुई सामग्री
चलान के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- माल या रुपये की आमदनी
चलान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भेजे हुए माल की सूची, बीजक. चाँउर 2. माल का एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना. 3. बाहर भेजा हुआ या आया हुआ माल. 4. अभियुक्त का विचार के लिए मजिस्ट्रेट के पास भेजने की क्रिया. 5. जुर्माना
चलान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चालान, न्यायार्थ अदालत में अपराधी की उपस्थित का आदेश या रवानगी
Noun, Masculine
- committal for prosecution.
चलान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- माल या सामान का एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाने का पर्चा, फरमान, जेल भेजने की प्रक्रिया
चलान के मगही अर्थ
संज्ञा
- जमा या भुगतान की पर्ची; किसी वस्तु का एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजना; अपराधी या अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय में हाजिर करने की प्रक्रिया; भेजी वस्तु की कीमत आदि का ब्यौरा
चलान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रेषण
- बाहर पठएबाक मालक सूची
- माल उठएबाक अनुमति-पत्र
Noun
- despatch, consignment.
- way bill, list of commodities despatched.
- warrant of delivery.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा