chamoTaa meaning in braj
चमोटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- m१. चमड़े का टुकड़ा जिस पर नाई छुरे की धार ठीक करते हैं ; चाबुक
चमोटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच छह अंगुल का मोटे चमड़े का टुकड़ा जिसपर नाई छुरे को उसकी धार तेज करने के लिये बार बार रगड़ते हैं
चमोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचमोटा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चमड़े का बेल्ट जो पशुओं के गले में बाँधा जाता है, पट्टा;
उदाहरण
. हई कुकुर के चमौटा
Noun, Masculine
- leather neckband tied around an animal's neck, neckband.
चमोटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पालतू जानवरों के गले में बाँधने की चमड़ा आदि की पट्टी; हजाम का छुरा आदि पजाने का चमड़े का पट्टा
चमोटा के मैथिली अर्थ
- खुर पिजएबाक नामक टुकड़ी
- leather strap spl for sharpening razor.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा