chandrshaalaa meaning in braj

चंद्रशाला

चंद्रशाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चंदरशाला, चंदशाला, चंद्रमाशाला

चंद्रशाला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छत के ऊपर का वह कमरा जिसमें बैठकर लोग चाँदनी रात का आनंद लेते हैं

    उदाहरण
    . बाला चंद्रमुखी चंद्रसालन मैं चढ़ि के। . बाला चंद्रमुखी चंद्रसालन मैं चढ़ि के।

चंद्रशाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छत के ऊपर का वह कमरा जिसमें बैठकर लोग चाँदनी रात का आनंद लेते हैं, धुर ऊपर की कोठरी, सबसे ऊपर का बँगला, अटारी

    उदाहरण
    . चंद्रशाला, केलिशाला, पानशाला, पाकशाला, गजशाला हेम की जडी मनी। . चढी उतंगु चद्रशाला में लखी अयोध्या नगरी। . चौकचंद्रशाला छबिमाला। रजत कनक की बनी दिवाला।

  • चाँदनी, चंद्रिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा