चरसा

चरसा के अर्थ :

चरसा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी निकालने का चमड़े का बर्तन

चरसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a huge leather bucket

चरसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरस पक्षी
  • भैंस बैल आदि का चमड़ा
  • चमड़े का बना हुआ थैला
  • चमड़े का बना बड़ा थैला जिससे पानी खींचकर खेत सींचा जाता था; चरस; पुरा; मोट
  • भूमि का एक परिमाण, गोचर्म, वि॰ दे॰ 'चरस'
  • ज़मीन का एक नाप

चरसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोट, पुखर चमड़े की थैली जिसको रहट से पानी भरकर निकाला जाता है

चरसा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय, भैंस का चमड़ा

चरसा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मोट का थैला; पशुओं का चमड़ा; मृत पशुओं के चमड़ा उतारने का अधिकार तथा उस के एवज में लिया जाने वाला कर

चरसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाम
  • खाल

Noun

  • leather.
  • hide.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा