चरसा

चरसा के अर्थ :

चरसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाम
  • खाल

Noun

  • leather.
  • hide.

चरसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a huge leather bucket

चरसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरस पक्षी
  • भैंस बैल आदि का चमड़ा
  • चमड़े का बना हुआ थैला
  • चमड़े का बना बड़ा थैला जिससे पानी खींचकर खेत सींचा जाता था; चरस; पुरा; मोट
  • भूमि का एक परिमाण, गोचर्म, वि॰ दे॰ 'चरस'
  • ज़मीन का एक नाप

चरसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोट, पुखर चमड़े की थैली जिसको रहट से पानी भरकर निकाला जाता है

चरसा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी निकालने का चमड़े का बर्तन

चरसा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय, भैंस का चमड़ा

चरसा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मोट का थैला; पशुओं का चमड़ा; मृत पशुओं के चमड़ा उतारने का अधिकार तथा उस के एवज में लिया जाने वाला कर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा