chaskaa meaning in angika
चसका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आदत
संज्ञा, पुल्लिंग
- आदत, दुर्व्यसन,लत, चाट
चसका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- proclivity, addiction
- compelling habituation
चसका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु (विशेषत:खाने पीने की वस्तु) या किसी काम में एक या अनेक बार मिला हुआ आनंद, जो प्राय: उस चीज के पुन: पाने या उस काम के पुन: करने की इच्छा उत्पन्न करता है, शौक, चाट
- इस प्रकार की पड़ी हुई आदत, लत, जैसे,—उसे शराब पीने का चसका लग गया है, क्रि॰ प्र॰—डालना, —पड़ना, लगना
चसका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचसका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचसका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शौक, व्यसन
चसका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी चीज का मजा मिलने से उसे फिर करने की इच्छा होना, लत
चसका के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- शौक, लत, आदत
चसका के ब्रज अर्थ
चसको
पुल्लिंग
- चस्का , चाट , लत
चसका के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लत;
उदाहरण
. उनकरा तो भाँग खाये के चलका बा।
Noun, Masculine
- addiction, habit.
चसका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लत, शौक, चाह, किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा कार्य से मजा मिलने पर उसे फिर करने भोगने की इच्छा होना
अन्य भारतीय भाषाओं में चसका के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चसका - ਚਸਕਾ
गुजराती अर्थ :
चसको - ચસકો
उर्दू अर्थ :
चसका - چسکا
कोंकणी अर्थ :
चट
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा