chaTaknaa meaning in hindi
चटकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
'चट' शब्द करके टूटना या फूटना, बिना किसी प्रबल बाहरी आघात के फटना या फूटना, हलकी आवाज़ के साथ टूटना, तड़कना, कड़कना
उदाहरण
. आँच से चिमनी चटकना, हाँड़ी चटकना। . चटके न पाटी पाँव धरिए पलंग ऐसे है हरि हरा के मेरी जेहर न खटकै। - कोयले, गँठीली लकड़ी आदि का जलते समय चटपट करना
-
चिड़चिड़ाना, बिगड़ना, झुँझलाना, क्रोध से बोलना, झल्लाना
उदाहरण
. चटककर बोलना। -
धूप या खुली हवा में पड़ी रहने के कारण लकड़ी या और किसी वस्तु में दरार पड़ना, काँच आदि में दरार पड़ना, स्थान-स्थान पर फटना
उदाहरण
. सूखा पड़ने के कारण ज़मीन चटक गई है। - मोड़कर दबाने पर उँगलियों का चटचट शब्द करना, उँगली फूटना
-
कली का फूल के रूप में बदलना, कलियों का फूटना या खिलना, प्रस्फुटित होना
उदाहरण
. सूर्य का प्रकाश मिलते ही अनेक कलियाँ चटक गईं। . तुव जस सीतल पौन परसि चटकी गुलाब की कलियाँ। अति सुख आइ असीस देत सोई। करि अँगुरिन चट अलियाँ। -
आपस में झगड़ा होना, अनबन होना, खटकना
विशेष
. इस अर्थ में इस क्रिया का प्रयोग 'खटकना' की तरह स्त्रीलिंग ही में होता है क्योंकि इसका कर्ता 'बात' लुप्त है।उदाहरण
. उन दोनों में आजकल चटक गई है। - कपास आदि की बोरी का फटना
संज्ञा, पुल्लिंग
- चपत, तमाचा, थप्पड़
चटकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see चटखनी
चटकना के अवधी अर्थ
- चपत
चटकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा