चटनी

चटनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चटनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काँच अमत फलक पिसान जे रोचकताक हेतु भोजनक समय बीच-बीचमे चाटल जाइत अछि
  • चुसनी, काटक खेलओना जे शिशु चुसैत अछि

Noun, Adjective, Feminine

  • sauce, raw pickle, ketchup.
  • a wooden loy which is sucked by a child.

चटनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sauce indigenous sauce

चटनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाटने की चीज , वह गीली वस्तु जिसे एक उँगली से थोड़ा थोड़ा उठाकर जीभ पर रख सकें , अवलेह
  • वह गीली चरपरी वस्तु जो पुदीना, हरा धनिया, मिर्च, खटाई, आदि को एक साथ पीसने से बनती है और भोजन का स्वाद तीक्ष्ण करने के लिये थोड़ी थोड़ी खाई जाती है
  • काठ आदि का चार पाँच अंगुल मुख्यतः रंगीन और चमकदार एक खिलौना जिसे छोटे बच्चे मुँह में डालकर चाटने या चूसते हैं

चटनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चटनी से संबंधित मुहावरे

चटनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चखनी, चाटने की वस्तु या शब्जी की पीस चटनी जो जी से स्वाद लेकर खाये, बच्चों की चाटने के लिए लकड़ी जिससे दाँत आने में सहुलियत होती है

विशेषण

  • वह स्त्री खाने की ललची

चटनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाटने की चीज, नमक मिर्च खटाई आदि के योग से बना हुआ अवलेह जो भोजन के साथ खाया जाता है

चटनी के कुमाउँनी अर्थ

चटणि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाटने की वस्तु, नमक-मिर्च-खटाई से बना अवलेह
  • चाटने की वस्तु, नमक-मिर्च-खटाई से बना अवलेह

चटनी के गढ़वाली अर्थ

चटणि, चटणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनिया, पुदीना आदि मसालों को आम, नींबू इमली के साथ पीस कर बनाया हुआ अवलेह या पेठी, पिष्टी; भोजन के साथ चाटने की गीली चटपटी वस्तु, चटनी

  • धनिया, पुदीना आदि मसालों को आम, नींबू इमली के साथ पीस कर बनाया हुआ अवलेह या पेठी, पिष्टी; भोजन के साथ चाटने की गीली चटपटी वस्तु, चटनी

Noun, Feminine

  • sauce, a sweet pickle.

  • sauce, a sweet pickle.

चटनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चखकर खाने वाला पदार्थ

चटनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिर्च मसालों के साथ पीसी हुई खटाई जो भोजन के स्वाद को रूचिकर बनाती है

चटनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चाट कर खाई जाने वाली वस्तु अवलेह ; काठ का खिलौना जिसे छोटे बच्चे चूसते हैं , चुसनी

चटनी के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काठ की गांठदार गुल्ली जिसे दाँत निकलते बच्चों के मुँह में चाटने को देते हैं; महीन पीसा खाद्य पदार्थ, अवलेह; थोड़ी मात्रा में स्वाद के लिए खाई जाने वाली वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा