chaugaan meaning in english
चौगान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a game akin to polo
- the field where this game is played
चौगान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक खेल जिसमें लकडी के बल्ले से गेंद मारते हैं, यह घोडे पर चढ़कर भी खेला जाता है, यह खेल हाकी या पोलो नामक अँगरेजी खेलों के ही समान होता है
उदाहरण
. ते तव सिर कुंदंक सम नाना । खेलिहहिं भालु कीस चौगाना । . श्री मोहन खेलत चोगान । द्वारावती कोट कंचन में रच्यो रूचिर मैदान । यादव बीर बराई बटाई इक हलधर इक आपै ओर । निकसै सबै कुँवर असवारी उच्चैश्रवा के पोर । लीले सुरँग, कुमैत श्याम तेहि पर दै सब मन रंग । -
चौगान खेलने का लकडी जो आगे की ओर टेढी या झुकी होती है
उदाहरण
. कर कमलनि विचित्र चौगाने खेलन लगे खेल रिझए । . लै चौगान बटा करि आगे प्रभु आए जब बाहर । सूर श्याम पूछत सब ग्वालन खेलैगे केहि ठाहर । सूर (शब्द॰) । ३ -
चौगान खेलने का मैदान
उदाहरण
. अंत: पुर चौगान लौं निकसत कसमस होई । नरनारी धावत सुख छावत पूछत कोउ नहिं कोइ । - नगाडा बजाने की लकड़ी
चौगान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौगान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौगान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेंद-बल्ले का खेल जो पोलो से मिलता जुलता है
चौगान के ब्रज अर्थ
चउगान
पुल्लिंग
-
एक खेल
उदाहरण
. फिर चउगान वटान से मारे ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा