चौका

चौका के अर्थ :

चौका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the sanctified space in the kitchen where tradition-loving Hindus take their meals
  • kitchen
  • a rectangular slab of stone
  • a set of four

चौका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का चौकोर टुकडा, चौखूँटी सिल
  • काठ या पत्थर का पाट जिसपर रोटी बेलते हैं, चकला
  • सामने के चार दाँतों की पंक्ति

    उदाहरण
    . नैकु हँसौही बानितजि लख्यो परत मुँहुँ नीठि । चौका चमकनि चौंधि में परति चौधि सी डीठि ।

  • सिर का एक गहना, सीसफूल
  • वह ईंट जिसकी लंबाई चौडाई बराबर हो
  • वह लिपा पुता स्थान जहाँ हिंदू लोग रसोई बनाने खाते हैं, (इस स्थान पर बाहारी लोग या बिना नहाए धोए घर के लोग भी नहीं जोने पाते, )
  • मिट्टी या गोबर का लेप जो सफाई के लिये किसी स्थान पर किया जाय, मिट्टी या गोबर की तह जो लीपन यो पोतने में भूमि पर चढे, क्रि॰ प्र॰—देना, —फेरना, —लगाना
  • एक प्रकार का जंगली बकरा जिसे सींग होते हैं
  • एक ही स्थान पर मिला या सटाकर रखी हुई एक ही प्रकार की चार वस्तुओं का समूह, जैसे, अंगौछे का चौका, चुनरी का चौका, चौकी का चौका, मोतियों का चोका,
  • ताश का वह पत्ता जिसमें चार बूटियाँ हों, जैसे, ईंट का चौका
  • एक प्रकार का मोटा कपडा जो फर्ज या जाजिम बनाने के काम में आता है
  • एक बरतन का नाम
  • किसी स्थान को लीपकर उसमें आटे से रैखाँएँ पारना, इस स्थान पर पवित्र कार्य या विवाह आदि होता है
  • कुलाँच भरना

    उदाहरण
    . हमारी कुम्मैत घोडी जुते हुए खेत में चौका चलती है । ज्ञान॰, पृ॰ ९९ ।

चौका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चौका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर का टुकड़ा, रसोई घर

चौका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रसोई घर का वह स्थान जहाँ बैठकर खाना खाया जाता है. 2. बल्ले के एक ही प्रहार से बनाये गये चार रन. 3. पत्थर की चौकोर सिल. 4. रोटी बेलने का चकला. 5. तास का वह पत्ता जिसमें चार बुँदियाँ होती हैं

चौका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रसोई, रसोई का स्थान

Noun, Masculine

  • a place where Hindus cook their food and eat, kitchen.

चौका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौथाई टुकड़ा, भोजन बनाने और खाने के लिए नियत शुद्ध स्थान,

चौका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक ही तरह की चार चीजों का समूह ; चार सींग वाला जंगली बकरा; ताश का चौआ; पत्थर का चौकोर टुकड़ा; रसोई ; एक आभूषण ; चौघड़ा

चौका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रसोई बनाने का स्थान, घर या कोठरी; भोजन करने का स्थान; चार का पहाड़ा; किसी राशि में चार से गुणा करने का गुणनफल; गिलंदाजी के काम की नापी के लिए चिह छोड़ा हुआ खंता; गोबर-मिट्टी से लिपी-पुती जगह; अइपन, रंग आदि से चित्रित-चिह्नित स्थान जहां यज्ञ पूजा या अन्य

चौका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूजा/भोजन/भानस हेतु आयताकार नीपल पवित्र भूमि
  • भानसक घर/स्थान
  • चारिक समूह
  • तासक चारि चेन्हबाला पत्ती

Noun

  • square ground cleaned and smeared for worship/cooking and the like.
  • square place reserved for cooking. kitchen.
  • a set of four, tetrad.
  • the four of playing cards,domino.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा