chaukaDii meaning in garhwali
चौकड़ी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार व्यक्तियों की मंडली, चार का गुट या समूह; जांघे और घुटने जमीन पर टेक कर बैठने की मुद्रा, पालथी
- दुष्ट जनों का दल
Noun, Masculine
-
a group of four person, a group of four, squatting.
उदाहरण
. चंडाल चौकड़ी
चौकड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
चार आदमियों का गुट
उदाहरण
. उधर से चांडाल चौकड़ी जा रही थी । -
चारपाई की वह बुनावट जिसमें चार-चार डोरियाँ इकट्ठी या एक साथ बुनी जाती हैं
उदाहरण
. चौकड़ी में उसका हाथ सधा हुआ है । -
वह गाड़ी जिसमें चार घोड़े या बैल या ऐसे ही कोई और पशु जुते हों
उदाहरण
. पुरातन काल में योद्धा चौकड़ी पर सवार होकर युद्धभूमि में जाया करते थे । -
वास्तु रचना के अनुसार मंदिर की चौकी या मंडप का वह ऊपरी भाग या शिखर जो प्रायः चार खंभों पर स्थित रहता है
उदाहरण
. चौकड़ी की कलाकारी बहुत सुंदर है । -
हिरन की वह चाल या दौड़ जिसमें वह चारों पैर एक साथ जमीन पर उठाकर कूदता या छलाँग मारता हुआ आगे बढ़ता है
उदाहरण
. वह बड़े ध्यान से हिरनों की चौकड़ी देख रहा था । - बैठने का एक ढंग जिसमें दाहिने पैर का पंजा बाँये तथा बाँये पैर का पंजा दाहिने पट्ठे के नीचे दबाकर बैठते हैं
चौकड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौकड़ी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चौकड़ी
चौकड़ी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चार आदमियों की मण्डली. 2. चार चीजों का समूह. 3. चौपायों की दौड़ या छलाँग, जिसमें चारों पैर एक साथ फेंके जायँ
चौकड़ी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अधिकतर लोगों का इकट्ठा होकर बातें करना, हिरन की तरह छलाँग मारना
चौकड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिरन की दौड़, छलाँग, एक तरह की बनावट
चौकड़ी के ब्रज अर्थ
चौकरी, चोका, चोकरी
स्त्रीलिंग
-
एक में बंधी हुई चार चीजों का समूह ; एक गाड़ी, जिसे चार पशु मिलकर खींचते हैं; गले में पहनने का एक आभूषण ; चार युगों का समूह
उदाहरण
. निमिष मैं बरस में चौकड़ी मन्वंतर में । -
पालथी; चित्रकारी
उदाहरण
. बिबिध चौकरी बनाउ । -
हिरन की छलांग
उदाहरण
. ज्यौं मृग चोका भुल्यो ।
चौकड़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- हिरण आदि की वह दौड़ जिसमें चारों पैर एक साथ फेंकता है, छलांग, कुलाँच, चार घोड़े जुती बग्धी; (चार व्यक्तियों का समूह, चार यारी
चौकड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अड्डा, जुटबाक स्थान
Noun
- meeting place.
अन्य भारतीय भाषाओं में चौकड़ी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चौकड़ी - ਚੌਕੜੀ
गुजराती अर्थ :
हरणनी छलाँग, फाळ - હરણની છલાંગ, ફાળ
उर्दू अर्थ :
चौकड़ी - چوکڑی
कोंकणी अर्थ :
उडकी
चौकड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा