chau.nkaanaa meaning in hindi

चौंकाना

चौंकाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौंकाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • एकबारगी भय उत्पन्न करके चंचल कर देना, जी धडका देना, भडकाना, जैसे,—उसने बाजा बजाकर घोडे को चौंका दिया
  • चौकन्ना करना, खबरदार करना, सतर्क करना, किसी बात का खटका पैदा कर देना, भडकाना, जैसे,— तुम यों ही हमारे गाहकों को चोका दिया करते हो
  • चकित करना, विस्मित करना, आश्चर्य में डालना
  • कुछ ऐसा करना जिसे सहसा देख अथवा सुनकर कोई चौंक उठे

    उदाहरण
    . उसने मुझे यह ख़बर देकर चौंका दिया।

  • सावधान करने के लिए पहले से सूचना देना
  • एकाएक कोई ऐसी बात या घटना का हाल कहना जिसे सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो उठें
  • अहित, क्षति या हानि आदि की किसी को अचानक सूचना देना जिससे सूचित व्यक्ति सहसा अचंभित हो उठे
  • कोई ऐसा काम करना या बात कहना जिसे सहसा देख अथवा सुनकर कोई चौंक उठे
  • संभावित अहित, क्षति या हानि की सूचना किसी को देना और उसे उससे बचने के लिए सतर्क तथा सावधान करना

चौंकाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • भड़काना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा