chau.nkaanaa meaning in angika

चौंकाना

चौंकाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौंकाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • भड़काना

चौंकाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • एकबारगी भय उत्पन्न करके चंचल कर देना, जी धडका देना, भडकाना, जैसे,—उसने बाजा बजाकर घोडे को चौंका दिया
  • चौकन्ना करना, खबरदार करना, सतर्क करना, किसी बात का खटका पैदा कर देना, भडकाना, जैसे,— तुम यों ही हमारे गाहकों को चोका दिया करते हो
  • चकित करना, विस्मित करना, आश्चर्य में डालना
  • कुछ ऐसा करना जिसे सहसा देख अथवा सुनकर कोई चौंक उठे

    उदाहरण
    . उसने मुझे यह ख़बर देकर चौंका दिया।

  • सावधान करने के लिए पहले से सूचना देना
  • एकाएक कोई ऐसी बात या घटना का हाल कहना जिसे सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो उठें
  • अहित, क्षति या हानि आदि की किसी को अचानक सूचना देना जिससे सूचित व्यक्ति सहसा अचंभित हो उठे
  • कोई ऐसा काम करना या बात कहना जिसे सहसा देख अथवा सुनकर कोई चौंक उठे
  • संभावित अहित, क्षति या हानि की सूचना किसी को देना और उसे उससे बचने के लिए सतर्क तथा सावधान करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा