चौथ

चौथ के अर्थ :

चौथ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पक्ष की चतुर्थी तिथि

चौथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the fourth day of the lunar fortnight
  • a cess (levied by the Mara:ṭḥa:s on other neighbouring states)

चौथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिपक्ष की चौथी तिथि , हर पखवारे का चौथा दिन , चतुर्थी

    विशेष
    . भागवत आदि पुराणों में लिखा है कि श्रीकृष्ण ने चौथ का चंद्रमा देखा था; इसी से उन्हें स्यमंतक मणि की चोरी लगी थी । अबतक हिंदू भादों सुदी चौथ के चंद्रमा का दर्शन बचाते हैं; और यदि किसी को झूठ मूठ कलंक लगता है तो कहते हैं कि उसने चौथ का चांद देखा है । काशी में लोग इसे ढेला चौथ कहते हैं ।

  • चतुर्थांश , चौथाई भाग
  • मराठों का लगाया हुआ एक प्रकार का कर जिसमें आमदंनी या तहसील का चतुर्थांश ले लिया जाता था

विशेषण

  • चौथा

    उदाहरण
    . चंपकलता चौथ दिन जान्यो मृगमद सीर लगायो ।

चौथ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चौथ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चौथ से संबंधित मुहावरे

  • चौथ का चाँद

    भाद्र शुक्ल चतुर्थी का चंद्रमा जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि यदि कोई देख ले तो झूठा कलंक लगता है

चौथ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • चौथे दिन आने वाला

चौथ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का ज्वर जो प्रति चौथे दिन आता है

Noun, Masculine

  • a type of fever which occurs every fourth day.

चौथ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चतुर्थी, कर के रूप में लिया लाने वाला फसल का चौथा हिस्सा

चौथ के ब्रज अर्थ

चोथ

स्त्रीलिंग

  • चतुर्थांश ; मराठों के शासन-काल का राजकर विशेष ; चांद्रमास के प्रत्येक पक्ष की चौथी तिथि , चतुर्थी

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • फाड़ना

    उदाहरण
    . चौंथ बसन नख लाये ।


सकर्मक क्रिया

  • नोंचना , खसोटना

    उदाहरण
    . निसि दिन चोथत मो तन सखि अवरेखि ।

चौथ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'चौठ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा