चउथी

चउथी के अर्थ :

चउथी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चौथी बार (जानवरों के ब्याने के लिए प्रयुक्त)

    उदाहरण
    . बियानि अहै, चउथा-बेंत गाभिनि बाय

  • चौथी बार ब्याई या गाभिन है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौथा भाग

चउथी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाह के चौथे दिन ( या कुछ अधिक दिन बाद भी) कन्या के घर से अन्न, कपड़े, मिठाइयाँ आदि ले जाने की रस्म. 2. क्रम में तीन के बाद. 3. चतुर्थी तिथि

चउथी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कक्षा चार, पर्व के चौथे दिन का परंपरागत कार्यक्रम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा