chauthii meaning in english
- देखिए - चौथा
चौथी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the formal function observed on the fourth day of the marriage celebrations
चौथी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
- चौथा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
विवाह की एक रीति जो विवाह हो जाने पर चौथे दिन होती है, इसमें वर कन्या के हाथ के कंगन खोले जाते हैं
उदाहरण
. चौथे दिवस रंगपति आए। विधि चौथी कर चार कराए। -
विवाह तथा गौने के चौथे दिन वधू के घर से वर के घर आने वाला उपहार
विशेष
. चौथी भेजने की प्रथा दो प्रकार की है। एक के अनुसार विवाह ताथ गौना दोनों में चौथी भेजी जाती है। परंतु कहीं-कहीं वधू के ससूराल रहने पर ही चौथी भेजी जाती है। यह चार दिनों के पूर्व या बाद भी भेजी जाती है।उदाहरण
. गौने के द्यौस छ सातक बीते न, चौथी कहा अबहीं चलि आई। - मुसलमानों की एक प्रथा, जिसमें शादी के बाद लड़का अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आता है, इस प्रथा के अनुसार मिलन चौथी आने पर ही होता है
- फसल की बाँट जिसमें ज़मींदार चौथाई लेता है और असामी तीन चौथाई, चौकुर
चौथी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चौथी, विवाह के बाद चौथे दिन कन्या पक्ष से मिठाइयों कपड़े आदि भेजने की रीति, रस्म
चौथी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- चौथा
- विवाह के चौथे दिन वर-वधू के कंगन खोलने की रीति. 2. विवाह के चौथे दिन ( या कुछ अधिक दिन बाद भी) कन्या के घर से मिठाइयाँ, कपड़े आदि भेजे जाने की रस्म
- चार की संख्या को बोधक
चौथी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
वैवाहिक कृत्य विशेष जो चौथे दिन किया जाता है
उदाहरण
. गौने के द्योस छसातक बीते न चौथी कहा अबहीं चलि आई । - क्रम में तीसरे के बाद आने वाली संख्या
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा