छँटा

छँटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छँटा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • विशिष्ट, सर्वोच्च

छँटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (पशु) जिसके पैर छाने गए हों , जिसके पिछले पैर बाँधकर उसे चरने के लिये छोड़ा जाय

    विशेष
    . यह शब्द प्राय: लद्दू घोड़ों और गदहों आदि के लिये आता है ।

छँटा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • विशिष्ट, सर्वोच्च

विशेषण, पुल्लिंग

  • (घोड़ा) जो छाना या बँधा हुआ चरता हो; 'छनब, छानब' से

छँटा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छांटा हुआ

Noun, Masculine

  • sifted, sorted out.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा