chhapkaa meaning in awadhi
छपका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतली, प्रायः हरी तोड़ी हुई छड़ी
छपका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुरवाले पशुओं का एक रोग जिसमें पशुओं को खुर पक जाते हैं, खुरपका
- पतली कमची, साँटा
- सिर में पहनने का एक गहना जिसे लखनऊ में मुसलमान स्त्रियाँ पहनती है
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी की भरपूर छींटा
- एक प्रकार का जाल जिसमें कबूतर फँसाएँ जाते हैं
- लकड़ी के संदूक में ऊपर का वह पटरा जिसमें कुंडे की जंजीर लगी रहती है
- पानी हाथ पैर मारने की क्रिया या भावी
- दाग, धब्बा
- छापा, क्रि॰ प्र॰—मारना, —लेना
छपका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धब्बा, ठप्पे का छापा हुआ बड़ा फूल आदि, पानी का बड़ा बूंद, एक पक्षी, (अमृत ढोरों का एक रोग जिसमें उनकी आँख फूट जाती है) उदा. छपका मार जाबों-ढोरों की आँख में छपका नाम का रोग हो जाना
छपका के मगही अर्थ
संज्ञा
- पानी का छींटा, पानी को छपछपाने की क्रिया, (दश.) ताड़ या खजूर के पत्ते की टोकरी
छपका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा