chhapkaa meaning in magahi
छपका के मगही अर्थ
संज्ञा
- पानी का छींटा, पानी को छपछपाने की क्रिया, (दश.) ताड़ या खजूर के पत्ते की टोकरी
छपका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुरवाले पशुओं का एक रोग जिसमें पशुओं को खुर पक जाते हैं, खुरपका
- पतली कमची, साँटा
- सिर में पहनने का एक गहना जिसे लखनऊ में मुसलमान स्त्रियाँ पहनती है
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी की भरपूर छींटा
- एक प्रकार का जाल जिसमें कबूतर फँसाएँ जाते हैं
- लकड़ी के संदूक में ऊपर का वह पटरा जिसमें कुंडे की जंजीर लगी रहती है
- पानी हाथ पैर मारने की क्रिया या भावी
- दाग, धब्बा
- छापा, क्रि॰ प्र॰—मारना, —लेना
छपका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछपका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतली, प्रायः हरी तोड़ी हुई छड़ी
छपका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धब्बा, ठप्पे का छापा हुआ बड़ा फूल आदि, पानी का बड़ा बूंद, एक पक्षी, (अमृत ढोरों का एक रोग जिसमें उनकी आँख फूट जाती है) उदा. छपका मार जाबों-ढोरों की आँख में छपका नाम का रोग हो जाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा