chhativan meaning in hindi
छतिवन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पेड़ जो भारत के प्रायः सभी प्रदेशों में थोड़ा बहुत मिलता है, सप्तपर्णी, सप्तच्छद
विशेष
. इसके एक-एक डंठल में सात-सात पत्तियाँ होती हैं। इसका पेड़ बड़ा होता है और इसकी टहनियों को तोड़ने से दूध निकलता है। इसकी छाल वृष्य, कृमिनाशक, पुष्टिकारक, ज्वरघ्न और संकोचक होती है। इसका दूध फोड़े पर लगाया जाता है और तेल में मिलाकर दर्द दूर करने के लिए कान में डाला जाता है। इसकी लकड़ी संदूक, अलमारी आदि बनाने के काम में आती है। दशमूल नामक काढ़े में इसकी छाल पड़ती है।
छतिवन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछतिवन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछतिवन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वृक्ष
छतिवन के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वृक्ष जिसके एक-एक डंठल में सात-सात पत्तियाँ होती हैं
Noun, Masculine
- a trees Alstonia Scholaris
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा