sativan meaning in hindi

सतिवन

  • स्रोत - संस्कृत

सतिवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सदावहार बड़ा पेड़ जिसको छाल आदि दवा के काम में आती है , सप्तपर्णों , छतिवन

    विशेष
    . इसका पेड़ ४०-५० हाथ ऊँचा होता है और भारत के प्रायः सभी स्थानों में पाया जाता है । भारतवर्ष के बाहर आस्ट्रेलिया और अमेरिका के कुछ स्थानों में भी यह मिलता है । यह बहुत जल्दी बढ़ता है । पत्ते सेमर के पत्तों के समान और एक सींके में सात सात लगते हैं । इसकी लकड़ी मुलायम और सफेद होती और सजावट के सामान बनाने के काम आती । फूल हरापन लिए सफेद होता है । फूलों के झड़ जाने पर हाथ भर के लगभग लंबी पलती रोईदार फलियाँ लगती हैं । य़ह वसंत ऋतु में फूलता और वैशाख- जेठ में फलता हैं । फूलों में एक प्रकार की मदायन गंध होती है; इसी से कवियों ने कहीं कहीं इस गंध की उपमा गजमद से दी है । आयुर्वेंद के अनुसार इसकी छाल त्रिदोष- नाशक, अग्निदीपक, ज्वरघ्न और बलदायक होती है । ज्वर दूर करने में इसकी छाल का काढ़ा कुनैन के समान ही होता है । ज्वर के पीछे को कमजोरी भी इससे दूर होती है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा