छत्तर

छत्तर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छत्तर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने या चांदी का जो देवभूमि पर चढ़ाया जाता है; छत्र

    उदाहरण
    . 'दुनागिर माई कणि क्षत्तर, चढ़ाय'--कु०के० सं०-111/35.1

छत्तर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'छत्र'
  • दे॰ 'सत्र'

छत्तर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छत्तर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छाना, छतरी, कुकुरमुतता

छत्तर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सोनपुर (हाजीपुर) का हरिहर क्षेत्र का देशभर में प्रसिद्ध मेला, जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है, क्षेत्र, देव क्षेत्र, (छत्र) छाता, मंडप, चंदोबा

छत्तर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत्र, छाता, छतरी, क्षेत्र चाँदी की बनी छतरी जो देवता की प्रतिमा के सिर के ऊपर लटकाई जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा