chhau.nk meaning in bundeli
छौंक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बघार, तड़का
छौंक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- seasoning (pulse, vegetable, etc.) with boiled ghee/oil and spices
छौंक के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
बघारने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. मुझे बिना छौंक की दाल अच्छी लगती है ।
छौंक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछौंक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछौंक के अंगिका अर्थ
क्रिया
- बघार लगाना, तडकना लगाना, छौका हुआ
छौंक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छौंक, बघारने की सामग्री; तड़का लगाना
छौंक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तड़का, बघार
Noun, Feminine
- seasoning.
छौंक के ब्रज अर्थ
छोंक
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक
- बघार , तड़का
- बघारना , छौंकना
छौंक के मगही अर्थ
संज्ञा
- छौंकने की क्रिया, बघार, तड़का; छौंक या बघार लगाने का मसाला
छौंक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा