छौर

छौर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'छौरा'
  • देखिए : 'क्षौर'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराने समय में सरहद के झगडों के संबंध में शपथ खाने की एक रीति

    विशेष
    . शपथ खाने की इस रीति में वादी प्रतिवादी या किसी तीसरे व्यक्ति को, जिसके सत्यकथन पर झगडे का निपटेरा छोड दिया जाता था, गाय का चमडा सिर पर रखकर उसे सरहद या सिवान पर घूमना पडता था ।

छौर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छौर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • थोड़ा चौड़ा रास्ता; कच्चा रास्ता या पगडंडी; (क्षौर) सिर के बाल का मुंडन, क्षौर कर्म, खौर; (जोर-रस्सी) साबे घास की रस्सी; बोरा सीने, छप्पर बांधने आदि की पतली रस्सी

छौर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षौर, केसकट्टी, नह-कट्टी

Noun

  • shaving head spl after अशौच (q.v.).

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा