chheD meaning in hindi
छेड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छू या खोद खादकर तंग करने की क्रिया
- व्यंग्य, उपहास आदि के द्वारा किसी को चिढाने या तंग करने की क्रिया , हँसी ठठोली करके कुढाने का काम , चुटकी
- ऐसी बात या क्रिया जिससे दूसरा कोई चिढे , चिढानेवाली बात
- रगडा , झगडा , परस्पर की चोंटे , एक दूसरे के विरुद्ध दाँवपेच , विरोध , जैसे,—उन दोनों में खूब छेड चली है
- बाजे में गति या शब्द उत्पन्न करने के लिये उसे छुने की क्रिया , बजाने के लिये किसी (विशेषतः तारवाले, जैसे; सितार) वाद्ययंत्रः का स्पर्श
संज्ञा, पुल्लिंग
- छेद, सूराख
छेड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछेड से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा