छेह

छेह के अर्थ :

छेह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लुप्त करबाक चेन्ह

Noun

  • omission mark.

छेह के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'छेव'
  • खंडन, नाश

    उदाहरण
    . ब्रम्ह भिन्न मिथ्या सब भाख्यो । तिनको भेद हेत कहि राख्यो । उपजो यह मोको संदेहा । प्रभु ताको अब कीजै छेहा ।


विशेषण

  • टुकडें टुकडे किया हुआ, खंडित
  • न्यून, कम

    उदाहरण
    . पूरा सहजै गुण करे गुण ना आवै छेह । सायर पोसे सर भरे दामन भीगे मेह ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नृत्य का एक भेद

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी, राख, छार, वि॰ दे॰ 'खेह'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'छाया'

  • छह

    उदाहरण
    . जलहि तत्व पै सूर्य सवारा । छेह मास आनंद बिचारा ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत, समाप्ति, प्रांत, पर्यंत, किनारा

    उदाहरण
    . साइधण हल्लण साँभलइ, ऊभी आँगण छेह । काजल जल भेजा करी, नाखी नाँख भरेह । . खेता पूछो जीव सनेही । गिनत गिनत ना आवै छही ।

छेह के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खण्डन नाश, राख, धूल, टुकड़ा किया हुआ

छेह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रहार , वार ; मिट्टी

    उदाहरण
    . छिरकत तकि तकि छेह ।

  • ध्वंस ; वियोग ; अंत

    उदाहरण
    . आवत कबहुं न छेह ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा