छीप

छीप के अर्थ :

छीप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बाँस की कमाची का एक टुकड़ा

छीप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • तेज, वेगवान्

    उदाहरण
    . सात दीप नृप दीप छीप गति चहत समर सरि ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सीप'

    उदाहरण
    . छीप रूपहि करी परकासा । स्वाति रूप इच्छा नीवासा । . सब तरवर चंदन नहीं सब कदली न कपूर । सब छीपन मुकता नहीं, सब दल नाहिन सूर ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छाप, चिह्व, दाग
  • वह दाग या धब्बा जो छोटी-छोटी बिंदियों के रूप में शरीर पर पड़ जाता है; सेहुआँ; एक प्रकार का चर्म रोग
  • वह छड़ी जिसमें डोरी बाँधकर मछली फँसाने की कँटिया लगाई जाती है; डगन; बंसी
  • एक पेड़ का नाम जिसके फल की तरकारी होती है, इसे खीप और चीप भी कहते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आक्रमण, नाश, बिनाश

    उदाहरण
    . छीप करै दल दुज्जणां जीप खड़ो रण जंग ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह छड़ी जिसमें डोरी बाँधकर मछली फँसाने की कँटिया लगाई जाती है, डगन, बंसी
  • एक पेड़ का नाम जिसके फल की तरकारी होती है, इसे खीप और चीप भी कहते हैं

छीप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पौधों का सबसे उपर वाला पत्ता/मुड़ना उपर से काटना, फुलगी

छीप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूजा की सामग्री रखने का धातु अथवा लकड़ी का बना खानेदार पात्र, अक्षत, चन्दन रोली आदि रखने का पात्र

छीप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बांस, ईख आदि के पौधे का आगे का अथवा ऊपर का भाग; मछली पकड़ने की बंशी की डोरी में बंधा हुआ हलका छोटा टुकड़ा, जिससे मछली के फँसने का संकेत मिलता है; बांस या लग्गी आदि को बड़ा बनाने के लिए छोर पर जोड़ कर बांधा हुआ बांस का खंड; लाठा या ढेंकुला का डंडा

छीप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फुनगी, अग्रभाग, शीर्ष
  • ढेकुल आदिक लग्गा, बनसीक डण्टा

Noun

  • top portion, twig.
  • rod, pole, mast, shaft.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा