chhuut meaning in braj
छूत के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छूने का भाव , स्पर्श ; स्पर्श दोष ; संसर्ग से एक का रोग दूसरे को लगना
छूत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- contagion: contamination
छूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छूने का भाव , स्पर्श , संसर्ग , छुवाव
-
ऐसा निषिद्ध संसर्ग जिससे रोग आदि का संचार होता है, गंदी अशुचि या रोगसंचारक वस्तु का स्पर्श , अस्पृश्य का संसर्ग , जैसे,—(क) बहुत से रोग छुत से फैलते हैं , (ख) शीतला में लोग छूत बचाते हैं
उदाहरण
. उसे छूत की बीमारी है । - अशुचि वस्तु के छूने का दोष या दूषण जैसे,—इस बरतन में कौन सी छूत लगी है ?
- (अंधविश्वास) किसी व्यक्ति पर पड़ने वाली भूत-प्रेत की छाया; भूत आदि लगने का बुरा प्रभाव
छूत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछूत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछूत से संबंधित मुहावरे
छूत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्पर्श, संसर्ग अस्पृष्य का संसर्ग, छू जाने का भाव, भूत प्रेत का साया
छूत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छू जाने का भाव, स्पर्श. 2. स्पर्श से एक का रोग दूसरे को होना. 3. स्पर्श दोष
छूत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अशोच, सूतक, नातक या मासिक धर्म में होने वाली स्थिति, रजस्वला की स्थिति; संक्रामक रोग की अस्पय॑ता, दे०-छूत भी
छूत के गढ़वाली अर्थ
- दे० छूत
छूत के मालवी अर्थ
विशेषण
- छूत की बीमारी।
अन्य भारतीय भाषाओं में छूत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छूत - ਛੂਤ
भित्त - ਭਿੱਤ
गुजराती अर्थ :
छूट - છૂટ
अपवित्र वस्तुने स्पर्शवाथी लागतो दोष - અપવિત્ર વસ્તુને સ્પર્શવાથી લાગતો દોષ
उर्दू अर्थ :
आलूदगी - آلودگی
नजासत - نجاست
कोंकणी अर्थ :
आफड
वशाचे
भष्ट
बादता तसली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा