संक्रमण

संक्रमण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संक्रमण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • infection
  • causing to be infected
  • contagion
  • causing contagion
  • transition
  • transference/transfer
  • transgression

संक्रमण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गमन, चलना
  • अतिक्रमण, लाँघना
  • सूर्य का एक राशि से निकलकर दूसरी राशी में प्रवेश करना

    उदाहरण
    . संक्रमण का समय निश्चित होता है।

  • घूमना, फिरना, पर्यटन
  • मिलन, संयोग
  • एक अवस्था से दूसरी अवस्था में प्रवेश
  • सूर्य के उत्तरायण होने का दिन
  • एक के अधिकार से दूसरे के अधिकार में जाना
  • कीटाणु, रोग आदि का फैलते हुए एक से दूसरे में होना
  • रोगाणुओं के शरीर में प्रवेश करने की क्रिया

    उदाहरण
    . बरसात के दिनों में संक्रमण अधिक होता है ।

  • परलोक यात्रा, मृत्यु
  • संगमन, सहमति
  • मार्ग
  • हस्तांतरण
  • आगे की ओर चलना या बढ़ना, 'विक्रमण' का विपर्याय

संक्रमण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संक्रमण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संक्रमण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

संक्रमण के मैथिली अर्थ

सङक्रमण

संज्ञा

  • एक वस्तु का गुणधर्म दूसरे में प्रवेश होना
  • एक क्षेत्र या स्थिति से दूसरे में प्रवेश

Noun

  • transmission, infection.
  • transition, transgression.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा