duut meaning in english
दूत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a messenger, courier
- legate
- an emissary, envoy
दूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मनुष्य जो किसी विशेष कार्य के लिये अथवा कोई समाचार पहुँचाने या लाने के लिये कहीं भेजा जाय , सँदेसा ले जाने या ले आनेवाला मनुष्य , चर , बसीठ
विशेष
. प्राचीन काल में राजाओं के यहाँ दूसरे राज्यों में संधि और विग्रह आदि का समाचार पहुँचाने या वहाँ का हालचाल जानने के लिय दूत रखे जाते थे । अनेक ग्रंथों में योग्य दूतों के लक्षण दिए हुए हैं । उनके अनुसार दूत को यथोक्तवादी, देशभाषा का उच्छा जानकार, कार्यकुशल, सहनशील, परिश्रमी, नीतिज्ञ, बुद्धिमान, मंत्रणाकुशल और सर्वगुणसंपन्न होना चाहिए । आजकल एक राष्ट्र के प्रतिनिधि दूसरे राष्ट्र में स्थायी रूप से रहते हैं वे भी दूत या राजदूत ही कहलाते हैं ।उदाहरण
. भगवान राम ने अंगद को दूत बनाकर रावण के पास भेजा । -
प्रेमी का संदेशा प्रेमिका तक या प्रेमिका का संदेशा प्रेमी तक पहुँचाने वाला मनुष्य
उदाहरण
. मीना का भतीजा उसका दूत है ।
दूत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदूत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदूत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संवाद पहुचानेवाला/चर दो शाख निकली होती है
दूत के अवधी अर्थ
संज्ञा
- संदेश ले जाने वाला; शीघ्र जाने वाला
दूत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जगह से दूसरी जगह चिट्ठी-पत्री, संदेश आदि पहुँचाने के लिए नियुक्त किया गया व्यक्ति, हरकार 2. राजदूत. 3. इधर की बात उधर कहकर झगड़ा लगाने वाले व्यक्ति
दूत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संदेशवाहक, गुप्तचर, भेद लेने वाला, राजदूत, वह जो किसी संदेश या विशेष कार्य के लिए बाहर भेजा जाता है
दूत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूत; सन्देशवाहक; खुफिया
Noun, Masculine
- envoy, ambassador; messenger,spy or secret emissary.
दूत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजाओं के सन्देशवाहक, वर्तमान सामाजिक सन्दर्भ में गुप्तचर दूताबाई - दूतपथ
दूत के मैथिली अर्थ
दूती
संज्ञा
- सन्देशवाहक प्रतिनिधि/भृत्य
- नायक ओ नायिकाक बीच सम्पर्क करओनिहारि सखी
Noun
- messenger; envoy.
- lady confidante assisting in love affairs, bawd.
दूत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संदेशवाहक, हलकारो।
अन्य भारतीय भाषाओं में दूत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दूत - ਦੂਤ
गुजराती अर्थ :
दूत - દૂત
राजदूत - રાજદૂત
उर्दू अर्थ :
क़ासिद - قاصد
एलची - ایلچی
सफ़ीर - سفیر
कोंकणी अर्थ :
दूत
राशट्रदूत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा