chiima.D meaning in hindi

चीमड़

चीमड़ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जो खींचने, मोडने या झुकाने आदि से न फटे या न टूटे , जैसे,—चीमड कपडा, चीमड कागज, चीमड लकडी आदि

    विशेष
    . यह विशेषण केवल उन्ही पदार्थों के लिये व्यवहृत होता है, जो खींचने से बढ या मोडने अथवा झुकाने से टूट सकते हैं ।

  • जो खींचने या मोड़ने से न टूटे

    उदाहरण
    . बरगद की जटाएँ चीमड़ होती हैं ।

  • जो जल्दी किसी बात या व्यक्ति का पीछा न छोड़ता हो या किसी बात या व्यक्ति के पीछे पड़ा रहने वाला
  • जो धन का भोग या व्यय न करे और न ही किसी को दे
  • जो चमड़े की तरह कड़ी हो और लचीली न हो (वस्तु)
  • जो किसी के पीछे इस कदर पड़ा हो कि पिंड न छोड़ता हो
  • जो बिना टूटे या खींचे मोड़ा जा सके
  • (व्यक्ति) जो जल्दी किसी बात या व्यक्ति का पीछा न छोडता हो, किसी बात या व्यक्ति के पीछे पड़ा रहनेवाला, ३ (व्यक्ति) जिससे जल्दी पैसा वसूल न किया जा सकता हो
  • (वस्तु) जो चमड़े की तरह कड़ी हो तथा लचीली न हो

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमलतास की जाति का, पर बहुत छोटा एक प्रकार का पौधा

    विशेष
    . इसके बीज दस्तावर होते हैं; और आँख आने पर पीसकर आँखों में डाले जाते हैं । इसे चाकसू या बनार भी कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा