चीना

चीना के अर्थ :

चीना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीन देशवासी
  • एक तरह का साँवाँ, वि॰ दे॰ 'चेना'
  • चीन देश का एक सुकुमार वृक्ष

    उदाहरण
    . मृदुलता सिरिस मुकुल सुकुमार, विपुल पुलकावलि चीना डाल ।


विशेषण

  • चीन देश संबंधी, चीन देश का, जैसे,— चीना बादाम

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सफेद कबूतर जिसके शरीर पर लाल या काली चित्तियाँ होती है
  • चीनी कपूर

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की छोटी ककडी

    विशेष
    . वैद्यक में इसे शीतल, मधुर, रुचिकारक, भारी, वात- वर्द्धक, पित्तरोग नाशक और दाह, शोथ आदि को हरनेवाली कहा है ।

चीना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • millet
  • a Chinese

चीना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का अनाज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा