चीप

चीप के अर्थ :

चीप के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • थोपना, मोटा लेप चढ़ाना
  • ज़बरदस्ती कोई काम सौंपना, मत्थे मढ़ना

verb

  • to smear, to attribute to (some one as accusation)

चीप के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चार अंगुल की एक लकड़ी जो जूते के कलबूत में सब से पीछे भरी या चढ़ाई जाती है (चमारों का एक उपकरण)
  • जमीन में से निकली हुई मिट्टी का वह अंश जो एक बार फावडा चलाने से खुदकर निकल आए
  • देखिए : 'चेप'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्ष, पेड़
  • मुर्दा जलाने के लिए एकत्र लकड़ियों का ढेर

    उदाहरण
    . तब आयस नरपति कियौ कोय न बालै दीप। आज्ञा भंग जो को करै, ताहि बँधाऊ चीप।


अरबी ; विशेषण

  • सस्ता, कम दाम का

चीप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस का एक पद, चीफ़ कांस्टेबिल
  • पत्थर की फ़र्शी, पत्थर का चपटा टुकड़ा

चीप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक थापी

Noun

  • a mallet

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा