चिक्कट

चिक्कट के अर्थ :

चिक्कट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तेल आदिसें मलिन

Adjective

  • greasy, oily.

चिक्कट के हिंदी अर्थ

चिकट

संस्कृत ; विशेषण

  • चिकना और मैल से गंदा, जिस पर मैल जमा हो, मैल कुचैला
  • तेल तथा मैल से गंदा और चिपचिपा

    उदाहरण
    . बिना धोए बहुत दिनों तक लगातार पहनने से कपड़ा चिकट हो जाता है ।

  • लसीला, चिपचिपा
  • बहुत मैला, मैला-कुचैला, गंदा

संस्कृत, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रेशमी या टसर का कपड़ा
  • वे कपड़े जिन्हें भाई अपनी बहन को उस समय देता है जब बहिन की संतान का विवाह होता है
  • गर्द, तेल आदि की मैल जो कहीं जम गई हो, कीट
  • एक प्रकार का टसर या रेशमी कपड़ा; वे कपड़े जो भाई अपनी बहन को उसकी संतान के विवाह के समय देता है

चिक्कट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिपचिपा, लस लसा,मैला-कुचैला

चिक्कट के बुंदेली अर्थ

चिकट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेल के निरंतर सम्पर्क के कारण चिकने मैल की चिपचिपी पर्त

चिक्कट के मगही अर्थ

चिकट

विशेषण

  • मैला-कुचैला

चिक्कट के मालवी अर्थ

चिकट, चिकटो

विशेषण

  • चीठा रहने वाला, तेल की चिकनाई में सना हुआ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा