choT meaning in braj
चोट के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- प्रहार , आक्रमण , आघात; घाव ; मानसिक व्यथा , शोक ; दगा , धोखा
चोट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an injury
- blow
- stroke
- hurt
चोट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर, आघात, प्रहार, मार, जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट
उदाहरण
. पत्थर की चोट से यह शीशा फूटा है । - आघात या प्रहार का प्रभाव, घाव, जख्म, जैसे, — (क) चोट पर पट्टी बाँध दो, (ख) उसे सिर में बडी चोट आई
- किसी को मारने के लिये हथियार आदि चलाने की क्रिया, वार, आक्रमण, क्रि॰ प्र
- — करना, — सहना
- — चोट खाली जाना = वार का निशाने पर न बैठना, आक्रमण व्यर्थ होना, चोट बचाना = चोट न लगने देना
- किसी हिंसक पशु का आक्रमण, किसी जानवर का काटने या खाने के लिये झपटना, जैसे, —यह जानवर आदमियों पर बहुत कम चोट करता है, क्रि॰ प्र॰ — करना
- हृदय पर का आघात, मानसिक व्यथा, मर्मभेदी दु:ख, शोक, संताप, जैसे, — इस दुर्घटना से उन्हें बडी चोट पहुँची
- किसी के अनिष्ट के लिये चली हुई चाल, एक़ दूसरे को परास्त करने की युक्ति, एक दूसरे की हानि के लिये दाँव पेंच, चकाचकी, जैसे, — आजकल दोनों में खूब चोटें चल रही हैं, क्रि॰ प्र॰— चलना
- व्यंग्यपूर्ण विवाद, आवाजा, बौछार, ताना, जैसे,— इन दोनों कवियों में खूब चोटें चलती हैं
- विश्वासघात, धोखा, दगा, जैसे,— यह आदमी ठीक वक्त पर चोट कर जाता है
-
बार, दफा, मरतबा
उदाहरण
. कल यह बूलबूल कईचोट लडा । . आओ एक चोट हमारी तुम्हारी हो जाय ।
चोट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचोट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचोट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचोट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मार का दर्द, दुःख आक्रमण, चोरकट्टों-(संपु.) चोर उच्चका चोरी करने में संताप
चोट के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आक्रमण
चोट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आघात, प्रहार. 2. आघात से कट फट जाने से हुआ घाव. 3. हानि पहुँचाने के लिए चली हुई चाल. 4. क्लेश, व्यथा
चोट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रहार, वार, घाव, हानि, कटाक्ष, मार, व्यंग्य
चोट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आघात, प्रहार; घाव; क्लेश, दुःख
Noun, Feminine
- an injury, a hurt, a blow, a bruise.
चोट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- निशाना, बारी, आघात
चोट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- किसी वस्तु का दूसरी वस्तु से वेगपूर्वक टकराने या गिरने की क्रिया, मार, जरब; मूसल आदि का ऊखल में वेग से पड़ना; दुःख, आघात; दवा की एक खुराक अथवा एक लेप; बार दफा; पाने या हथियाने की प्रबल इच्छा; आघात करने के लिए हथियार चलाने की क्रिया, बार, हमला
चोट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ठोकर, प्रहार, आधात
- क्षत; नोकसान
- आक्रमण
Noun
- blow, stroke.
- injury; hurt.
- attack.
अन्य भारतीय भाषाओं में चोट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सट्ट - ਸੱਟ
चोट - ਚੋਟ
गुजराती अर्थ :
चोट - ચોટ
वार - વાર
उर्दू अर्थ :
चोट - چوٹ
वार - وار
कोंकणी अर्थ :
घाय
पेट
इजा
दुखापन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा