chunnaT meaning in magahi
चुन्नट के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुर्ता आदि में गेल्हा देकर बनाई गई लहर, सिलवट, शिक दाब से कपड़ा काग़ज़ आदि पर पड़ी सिकुड़न
- चून या तह लगाया हुआ धोती या साड़ी का आगे का लटकता भाग
चुन्नट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a rumple, crease
चुन्नट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह सिकुड़न जो दाब पड़ने के कारण कपड़े, काग़ज़ आदि में पड़ जाती है, चुनन, चुनावट, बल, शिकन, सिलवट, चुनट
चुन्नट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचुन्नट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचुन्नट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिलवट, शिकन
चुन्नट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चुना हुआ भाग (कपड़े आदि का)
चुन्नट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ों पर डाली जाने वाली सिलवटें. मोड़, दरवाज़ों, खिड़कियों व छज्जों में बनी चित्रकारी व बेलबूटों की उभरी हुई नोंक
चुन्नट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े में गुड़ी डालकर सिलाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा