चुप्पा

चुप्पा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चुप्पा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • taciturn
  • secretive

चुप्पा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बहुत कम बोले, जो अपनी बात को मन में लिए रहे, जो बात का उत्तर जल्दी न दे, घुन्ना, मौनी, प्रायः चुप रहने वाला या मन के भावों को मन में ही रखने वाला

    उदाहरण
    . उसके चुप्पा स्वभाव से सब परेशान हैं।

चुप्पा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुप्पा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गुम्मा, कम बोलने वाला, घुन्ना, जो किसी बात का उत्तर जल्दी से न देता हो

चुप्पा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो कम बोले और अपने विचारों को छिपावे

चुप्पा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चुप रहने वाला, रहने वाला, जो कम बोलता हो, घुन्ना

चुप्पा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • कम बोलनेवाला, जो किसी बात का उत्तर जल्दी न दे

चुप्पा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • चुप रहने वाला

चुप्पा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चुप रहने वाला,

क्रिया-विशेषण

  • चुपचाप रहने वाला, बदमाश

चुप्पा के मगही अर्थ

विशेषण

  • चुप रहने वाला, कम बोलने वाला, मितभाषी, अपना विचार गुप्त रखने वाला, भीतरघुन्ना

चुप्पा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कम बजनिहार (निन्दामे)|

Adjective

  • reticent, taciturn.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा