chuTkulaa meaning in english
चुटकुला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an anecdote
- a joke, pleasantry
चुटकुला के हिंदी अर्थ
चुटकला
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कोई ऐसी चमत्कारपूर्ण और विलक्षण उक्ति, कहानी आदि जिसे सुनकर सब लोग प्रसन्न हो जाएँ या हँस पड़ें, विलक्षण बात, विनोदपूर्ण बात, थोड़े में कही हुई ऐसी बात जिससे लोगों को कौतूहल हो, मजे़दार बात, अनूठी बात, लतीफ़ा
उदाहरण
. उसने ऐसा चुटकुला सुनाया कि रोता व्यक्ति भी हँस पड़ा। -
कोई ऐसी बात कहना जिससे एक नया मामला खड़ा हो जाय
उदाहरण
. उसने एक ऐसा चुटकुला छोड़ दिया कि दोनों आपस में ही लड़ पड़े। - दवा का कोई छोटा सा नुस्ख़ा जो बहुत गुणकारक हो, लटका
चुटकुला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचुटकुला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचुटकुला से संबंधित मुहावरे
चुटकुला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वार्ता विलक्षणा वार्ता, मनोविनोद, रहस्यभरी, औषधी
चुटकुला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐसी बात जिससे हँसी आ जाय
अन्य भारतीय भाषाओं में चुटकुला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लतीफा - ਲਤੀਫਾ
चुटकला - ਚੁਟਕਲਾ
गुजराती अर्थ :
मजेदार वात - મજેદાર વાત
उर्दू अर्थ :
लतीफ़ा - لطیفہ
कोंकणी अर्थ :
ज्योक
चुटकुलो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा