कंपास

कंपास के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

कंपास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • compass

कंपास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का यंत्र जिससे दिशाओं का ज्ञान होता है, दिग्दर्शक, कुतुबनुमा

    विशेष
    . यह एक छोटी सी डिबिया होती है जिसमें चुंबक की एक छोटी सी सूई होती है जिसका सिरा सदा उत्तर को रहता है । इसमें लोगों को दिशाओं का ज्ञान होता है। यह समुद्र में माझियों और स्थल में नापने वालों और नक़्शे बनाने वालों के लिए बड़ा उपयोगी है।

  • वृत्त खींचने का परकार, ज्यामिति के काम में आने वाला एक मापयंत्र, पृथ्वी मापने का यंत्र, अक्षांश और देशांतर के आधार पर वस्तुओं को मापने का एक उपकरण

कंपास से संबंधित मुहावरे

कंपास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ी के आकार प्रकार का एक यन्त्र, जो दिशाओं का ज्ञान कराता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा