डाक

डाक के अर्थ :

डाक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • डाक

डाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mail, post, dak

डाक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सवारी का ऐसा प्रबंध जिसमें एक एक टिकान पर बराबर जानवर आदि बदले जाते हों , घोड़े गाड़ी आदि का जगह जगह इंतजाम
  • राज्य की ओर से चिट्ठियों के आने जाने की व्यवस्था , वह सरकारी इतजाम जिसके मुताबिक खत एक जगह से दूसरी जगह बराबर आते जाते हैं , जैसे, डाक का मुहकमा

    उदाहरण
    . यह चिट्ठी डाक में भेजेंगे, नौकर के हाथ नहीं ।

  • चिट्ठी पत्री , कागज पत्र आदि जो डाक से आवे , डाक से आनेवाली वस्तु , जैसे,— तुम्हारी डाक रखी है, ले लेना
  • डाक व्यवस्था द्वारा लाई या ले जाई जाने वाली चिट्ठियाँ आदि

    उदाहरण
    . डाकिया प्रतिदिन चार बजे डाक लाता है ।

  • राज्य की ओर से,चिट्ठियों पार्सलों, आदि के आने-जाने की व्यवस्था

    उदाहरण
    . मैंने अपना पत्र डाक से भेजा है ।

  • सवारी का ऐसा प्रबंध जिसमें हर पड़ाव पर बराबर जानवर या यान आदि बदले जाते हों

    उदाहरण
    . सुदूर क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए पहले डाक की व्यवस्था थी ।

  • राज्य की ओर से चिट्ठियों, पार्सलों आदि को लाने और ले जाने की व्यवस्था
  • सवारी का ऐसा प्रबंध जिसमें हर पड़ाव पर जानवर या यान बदले जाते हों
  • डाँकने की क्रिया या भाव; (पोस्ट)
  • डॉकने की क्रिया या भाव
  • सवारी का ऐसा प्रबन्ध जिसमें हर पड़ाव पर बराबर जानवर या यान आदि बदले जाते हों, मुहा०-डाक बैठाना शीघ्र यात्रा के लिए स्थान-स्थान पर सवारी बदलने की चौकी नियत करना, डाक लगना = (क) शीघ्र संवाद पहुँचाने या यात्रा करने के लिए मार्ग में स्थान-स्थान पर आदमियों या सवारियों का प्रबन्ध होना, (ख) किसी चीज के आने या जाने का क्रम बराबर चलता रहना, डाक लगाना = डाक बैठाना
  • डॉकने की क्रिया या भाव
  • सवारी का ऐसा प्रबन्ध जिसमें हर पड़ाव पर बराबर जानवर या यान आदि बदले जाते हों, महा०-डाक बैठाना शीघ्र यात्रा के लिए स्थान-स्थान पर सवारी बदलने की चौकी नियत करना, डाक लगना = (क) शीघ्र संवाद पहँचाने या यात्रा करने के लिए मार्ग में स्थान-स्थान पर आदमियों या सवारियों का प्रबन्ध होना, (ख) किसी चीज के आने या जाने का क्रम बराबर चलता रहना, डाक लगाना = डाक बैठाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमन, उलटी, कै, क्रि॰ प्र॰— होना
  • पेट में की वस्तुओं का स्वतः मुँह से बाहर आने की क्रिया

बंगला ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीलाम की वोली, नीलाम की वस्तु लेनेवालों की पुकार जिसके द्वारा वे दाम लगाते हैं
  • नीलाम के समय चीज़ का चिल्लाकर दाम लगाने की क्रिया

डाक से संबंधित मुहावरे

  • डाक बैठना

    शीघ्र यात्रा के लिए स्थान-स्थान पर सवारी बदलने की चौकी नियत करना

  • डाक लगाना

    शीघ्र संवाद पहुंचाने या यात्रा करने के लिए मार्ग में स्थान-स्थान पर आदमियों या सवारियों का प्रबंध रहना

डाक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोली लगाना, चिह्रियों के आने जाने की राजकीय व्यवस्था, वमन, उलटी वह स्थान जहाँ पर घोड़े गाड़ी बदले जाते हैं

डाक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कागज पत्र जो डाकिया लाये, डाक द्वारा आने वाली वस्तु

डाक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-डांक, चिट्ठी- पत्र, डाक का सानुनासिक उच्चारण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाका, हथियार बन्द, लूट, माल लूटने के लिए लुटेरों द्वारा किया गया धावा, छापा, डाका का सानुनासिक उच्चारण;

डाक के गढ़वाली अर्थ

डलू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर, मिट्टी-पत्थर और झाड़ झंगार आदि का ढेर
  • राज्य डाक सेवा, डाक द्वारा मिली चिट्ठियां, पत्र आदि

Noun, Masculine

  • pile of mud, stone and grass.
  • postal service,post, mail.

डाक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कै या वमन करना

स्त्रीलिंग

  • छाप

    उदाहरण
    . मानों लाल चुनीन तर, दीन्हों डाक नवीन ।

  • वमन , के

सकर्मक क्रिया

  • कूद , फलांग
  • कूदना , फाँदना , पार करना

    उदाहरण
    . जौ डाको तौ कत बिनु बूड़े ।

डाक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पत्र, पार्सल, मनिआर्डर, तार आने, लाने, ले जाने तथा वितरण की सरकारी व्यवस्था; उक्त व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त पत्रादि, यथा: डाक खोलल; भविष्य कथन, पूर्वाभास, आनेवाली घटना की पूर्व सूचना; ज्योतिषी; जोर से बुलाने का छलांग कर पार जाने की क्रिया; उछाल-फांद;

डाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाक, उच्च स्वरें उद्घोष, चिकरब, दूरसँ आह्वान
  • स्पर्धात्मक मूल्यक उद्घोषणा
  • एक ग्रामदेवता
  • एक प्राचीन जोनखी जनिक वचन लोकमध्य बड़ प्रचलित अछि
  • शुल्क लए चिट्ठी-पत्री पठएबाक व्यवस्था

Noun

  • 'relay of a message by shouting', shout.
  • shout of bidding.
  • a folk deity.
  • an astrologer of yore.
  • post, mail.

डाक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्र पत्रिका पहुँचाने की व्यवस्था।

अन्य भारतीय भाषाओं में डाक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डाक - ਡਾਕ

गुजराती अर्थ :

पोस्ट - પોસ્ટ

टपाल - ટપાલ

कागळ - કાગળ

उर्दू अर्थ :

डाक - ڈاک

कोंकणी अर्थ :

पोस्ट

टपाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा