daamangiir meaning in hindi

दामनगीर

दामनगीर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दामनगीर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अपना कोई काम कराने या अपना प्राप्य लेने के लिए किसी का दामन या पल्ला पकड़ने वाला, पीछे पड़ने वाला, सिर होने वाला, ग्रसने वाला

    विशेष
    . न्याय, संरक्षण, सहायता आदि के लिए लोग किसी न किसी का दामन या पल्ला पकड़ने को विवश हो जाते हैं।

    उदाहरण
    . अपनो पिंड पोषिबे कारन कोटि सहस जिय मारे। इन पापन ते क्यौं उबरोगे दामनगीर तिहारे?

  • दावा करने वाला, दावेदार

    उदाहरण
    . बापुरो आदिलशाह कहाँ कहँ दिल्ली को दामनगीर सिवाजी।

दामनगीर से संबंधित मुहावरे

  • दामन-गीर होना

    पीछे लगना, ऊपर आ पड़ना, ग्रसना या घेरना (कष्टदायक वस्तु के लिए)

दामनगीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • an adherent, dependant
  • claimant

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा