daamodar meaning in maithili
दामोदर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भगवान् कृष्ण
Noun
- Lord Krisna.
दामोदर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्रीकृष्ण
-
विष्णु
विशेष
. इस नाम के तीन भिन्न भिन्न हेतु बतलाए गए हैं । हरिवंश में लिखा है कि यमलार्जुन के गिरने के समय यशोदा ने ताड़ना के लिये श्रीकृष्ण को पेट में रस्सी लगाकर बाँधा था इसी से गोपियाँ उनिहें दामोदर कहने लगीं । यही हेतु सबसे प्रसिद्ध है । विष्णुसहस्रनाम के भाष्यकार ने भी यही व्युत्पत्ति लिखी है । कुछ लोग दाम शब्द से विश्व या लोक का ग्रहण करते हैं— 'जिसके उदर में सारा विश्व हो' । कुछ लोग 'दामाद्दामोदरंविदुः' महाभारत के इस वाक्य के अनुसार दम अर्थात् इंद्रियनिग्रह में अत्यंत उदार या श्रेष्ठ अर्थ करते हैं । - एक जैन तीर्थकर का नाम
- बंगाल की एक नदी जो छोटा नागपुर के पहाड़ों से निकलकर भागीरथी में मिलती है
दामोदर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदामोदर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदामोदर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्री कृष्ण का एक नाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा