डाँस

डाँस के अर्थ :

डाँस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा मच्छड़, दंश
  • एक प्रकार की मक्खी जो पशुओं को बहुत दुःख देती है

    उदाहरण
    . जरा बछड़े को देखता हूँ

  • बेचारे को डाँस परेशान कर रहे हैं, — नई॰, पृ॰
  • कुकरौंछी

डाँस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाँस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of large-sized mosquito

डाँस के कन्नौजी अर्थ

डांस

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बड़ी मक्खी, जो पशुओं का खून पीती है
  • नृत्य, नाचना

डाँस के कुमाउँनी अर्थ

  • एक प्रकार का मच्छर जो भैंस को काटता है, काटने या डसने वाली बड़ी मक्खी

डाँस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरसात में होने वाला एक प्रकार का बड़ा मच्छर |

Noun, Masculine

  • a kind of big mosquito.

डाँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली मच्छर

डाँस के ब्रज अर्थ

डास

पुल्लिंग

  • बड़ा मच्छर

    उदाहरण
    . डासन डासन की गति लीनें ।

डाँस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (दंश) बड़ा जंगली मच्छड़, दे. 'डंस'

डाँस के मैथिली अर्थ

  • एक माछी जे पशुकें कटैत अछि

  • horse-fly, gadfly, gnat.

डाँस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा