दानवीर

दानवीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दानवीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hero characterized by generous disposition
  • bountiful, munificent
  • hence दानवीरता

दानवीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दान देने में साहसी पुरुष, वह जो दान देने से न हटे, अत्यंत दानी, बहुत बड़ा दानी

    विशेष
    . साहित्य में वीर रस के अंतर्गत चार प्रकार के जो वीर गिनाए गए हैं उनमें एक दानवीर भी है। दानवीरता में त्याग के विषय में उत्साह स्थायी भाव है, याचक आलंबन है; अध्य- वसाय (तीर्थगमन आदि) और दान समय, ज्ञान आदि उद्दोपन विभाव है; सर्वस्वत्याग आदि अनुभाव तथा हर्ष और धृति आदि संचारी भाव हैं।

  • (काव्यशास्त्र) वीर रस का एक भेद

विशेषण

  • जो सदा बहुत बड़े-बड़े दान करता रहता हो और दान करने से कभी पीछे न हटता हो

    उदाहरण
    . दानवीर कर्ण का नाम उसकी दानवीरता के लिए सम्मान से लिया जाता है।

दानवीर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो प्राय: बहुत अधिक दान देता हो, दानी।

अन्य भारतीय भाषाओं में दानवीर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दानवीर - ਦਾਨਵੀਰ

गुजराती अर्थ :

दानवीर - દાનવીર

उर्दू अर्थ :

मुख़य्यर - مخیر

कोंकणी अर्थ :

दानवीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा