daasaa meaning in hindi
दासा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीवार से सटाकर उठाया हुआ बाँध या पुश्ता जो कुछ ऊँचाई तक हो और जिस पर चीज़ वस्तु भी रख सके
- आँगन के चारों ओर दीवार से सटाकर उठाया हुआ चबूतरा जो आँगन के पानी को घर या दालन में जाने से रोकने के लिए बनाया जाता है
- पत्थरों की वह पंक्ति जो दीवार के नीचे वाले भाग में लंबाई के बल बैठाई जाती है
- वह लकड़ी या पत्थर जो दरवाज़े के ऊपर दीवार के आर पार रहता है
- दीवार की कुर्सी के ऊपर बैठाया हुआ पत्थर
- हँसिया
दासा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदासा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चबूतरा जो आँगन के चारों ओर भीत से सटाकर उठाया जाता है
दासा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मकान की खभियों के ऊपर रखी हुई लंबी लकड़ी
- देखिए : 'खम्हिया'
दासा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राचीन वास्तु परंपरा में प्रयुक्त पत्थर को काटकर बनाया गया आयताकार टुकड़ा जिस पर दरवाज़े की चौखट अथवा कोई खंबा खड़ा किया जाता है
Noun, Masculine
- flat square or rectangular piece of stone used to make the frame of the pillar or door stay erect.
दासा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दशा, स्थिति, हालत
- मनुष्य के जीवन की अवस्था
- बनाव सिंगार, शरीर का सजाना
- विभिन्न ग्रहों का भोग काल (फलित ज्योतिष)
दासा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाढ़ि, जोड़ाइमे केबाड़, पाया आदि लग परिवर्द्धित पट्टी
Noun
- projecting prop.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा