ख़ासा

ख़ासा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़ासा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fairly good, ample

ख़ासा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा का भोजन, राजभोग
  • राजा की सवारी का घोड़ा या हाथी
  • एक प्रकार का पतला सफेद सूती कपड़ा

    उदाहरण
    . तब श्री गुसांई जी खासा कौ थान रुपैया नव कौ नारायनदास की नजरि करायो । . बिस्वा ओढ़े खासा मलमल ।

  • मोयनदार पूरी

विशेषण

  • अच्छा, भला, उत्तम
  • स्वस्थ, तंदुरुस्त, नीरोग
  • मध्यम श्रेणी का
  • सुडौल, सुंदर
  • भरपूर, पूरा

ख़ासा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ासा के अवधी अर्थ

खासा

विशेषण, पुल्लिंग

  • अच्छा, ठीक-ठाक; बड़ा

ख़ासा के कन्नौजी अर्थ

खासा

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कपड़ा
  • अच्छा, ठीक-ठाक

ख़ासा के बघेली अर्थ

खासा

विशेषण

  • बहुत अधिक, पर्याप्त, भरपूर, बहुत अच्छा, बहुत सुन्दर

    उदाहरण
    . स्त्री. खासी।

ख़ासा के बुंदेली अर्थ

खासा

विशेषण

  • अच्छा, उत्तम, सुन्दर, पूरा, स्त्री, खासी

ख़ासा के ब्रज अर्थ

खासा

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कपड़ा

    उदाहरण
    . खासा को कटि बन्यो पिछोरा, चंदन भीजी कुलह सवारी ।


विशेषण

  • अच्छा, भला

    उदाहरण
    . खासा चाकर रहस्याँजी म्हेराज रा ।

ख़ासा के मालवी अर्थ

खासा

विशेषण

  • बढ़िया, अच्छा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा